श्री चारथुई श्रीसंघ नयापुरा ट्रस्ट मण्डल एवं पदाधिकारियों का गठन
दुग्गड़ बने अध्यक्ष, दिनेश जैन सचिव
उज्जैन। श्री आदेश्वर चंदाप्रभु जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास एवं श्री मणिभद्र यक्षराज तीर्थधाम, भेरूगढ़ के संचालक मण्डल द्वारा पदाधिकारियो एवं ट्रस्ट का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।
मीडिया प्रमुख प्रदीप दख एवं विकास कोठारी ने बताया कि सुभाष दुग्गड़ को अध्यक्ष, रमेशचंद मूणत एवं कमल पिछोलिया को उपाध्यक्ष, दिनेश जैन को सचिव एवं अर्पित कोचर को कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र सालेचा, महेंद्र श्रीमाल, दिलीप गंधी, अश्विन मेहता, श्रीपाल लोढ़ा, अमित खाबिया का ट्रस्टी के पद पर मनोनायन किया गया। चारथुई श्रीसंघ के अभय मेहता, अभय खाबिया, शेखर कोचर, ललित बम, कांतिलाल दख, प्रेमचंद खाबिया, कल्याणमल छिंगावत, अशोक वागरेचा, ज्ञानचंद कोचर, विजय सालेचा, तरुण सालेचा, बाबूलाल भटेवरा, सोहनलाल आंचलिया, केशरीमल खिमेसरा, दिलीप छाजेड़, संतोष जैन, राजेन्द्र खेमेसरा, केलाशचंद भडक्तिया आदि समाजजन ने हर्ष व्यक्त किया।