top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री राजपूत करणी सेना ने की बिग बाॅस शो को बंद करने की मांग

श्री राजपूत करणी सेना ने की बिग बाॅस शो को बंद करने की मांग



अश्लीलता, फूहड़ता के खुलेआम घिनोने प्रदर्शन का जिक्र करते हुए केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर टीवी शो को बंद करने की मांग
उज्जैन। कलर्स चैनल पर प्रसारित बिग बाॅस शो को बैन करने की मांग श्री राजपूत करणी सेना ने की है। करणी सेना के राहुलसिंह राजपूत ने बिग बाॅस शो में अश्लीलता, फूहड़ता के खुलेआम घिनोने प्रदर्शन का जिक्र करते हुए केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इस टीवी शो को बंद करने की मांग की है।
राहुलसिंह राजपूत के अनुसार इस शो को घरेलू माहौल में देखना मुश्किल है और हमारे देश की सामाजिक पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस शो से समाज दूषित हो रहा है। राहुलसिंह राजपूत ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि सलमान खान मौजूदा इस शो के होस्ट हैं, बिग बाॅस और सलमान खान ने कन्टेस्टेंट के घर पर इंट्री से पहले ही यह तय कर दिया था कि वे उनका बेडफेंड फारेवर कौन होगा, मतलब एक लड़का और लड़की बेड शेयर करेंगे जो कि हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और भारतीय संस्कृति को खंडित किया जा रहा है। इस शो के माध्यम से समाज के लोगों की भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Leave a reply