top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रकृति में डिस्पोजल रूपी दानव दहन आज

प्रकृति में डिस्पोजल रूपी दानव दहन आज



हलवाई संघ की बैठक में लिया निर्णय अब सभी आयोजनों को सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल मुक्त किया जाएगा
उज्जैन। शादी पार्टी व अन्य केटरिंग कार्यों में डिस्पोजल व कचरा जिसमें सब्जी झिलके, पेकिंग की थैली व बचा हुआ भोजन निष्पादन के लिए बैठक का आयोजन मां अन्नपूर्णा हलवाई केटर्स संघ द्वारा अध्यक्ष अशोकसिंह गेहलोत की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अब से सभी आयोजनों को सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल मुक्त किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष उदयसिंह कुशवाह, संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, नगर जिलाअध्यक्ष अशोकसिंह, नगर उपाध्यक्ष पवन जैन, सतीश लश्करी, प्रकाश राजवानी, ओम शर्मा, महामंत्री मुकेश राव, कैलाश बरड़िया, प्रचार मंत्री संतोषसिंह चैहान, प्रवक्ता हुकुमचंद मीणा, संरक्षक भंवरसिंह जाधव, जगदीश चैरसिया सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल मुक्त किया जाएगा। अशोकसिंह गेहलोत के अनुसार बैठक में शहरभर को संदेश देने हेतु प्रकृति में डिस्पोजल रूपी दानव दहन का निर्णय लिया गया। आज गुरूवार 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे टाॅवर चैक पर पुतला दहन किया जाएगा। 

Leave a reply