top header advertisement
Home - उज्जैन << गरबे के साथ हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

गरबे के साथ हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता



उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा द्वारा पारंपरिक रूप से गरबा प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में रीजन लायन राजशेखर शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज, झोन चेयर पर्सन राजेंद्र शाह एवं जजेस के रूप में विख्यात लेखिका प्रेमशिला दिग्गज मौजूद रहीं। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन दीपक राजवानी ने की। संचालन लायन विनोद जैन ने किया। कार्यक्रम की संयोजक एवं पुरस्कार प्रायोजक लायन प्रीति शर्मा, लायन मीनाक्षी विजयवर्गीय एवं लायन रवि पालरेचा थे। महिला संयोजक के रूप में लायन रविंद्र कोर, लायन पूनम खंडेलवाल एवं लायन श्वेता कक्कड़ थीं। बेस्ट गरबा कपल में लायन ममता अभय दाता एवं लायन प्रीति एमके शर्मा, बेस्ट बॉय ड्रेस में लायन रामेश्वर खंडेलवाल एवं लायन अभिषेक कक्कड़, बेस्ट क्वीन ललिता मेहता एवं बेस्ट गरबे में द्वितीय शेफाली रवि पालरेचा, बेस्ट शहजादा समर्थ घाटिया एवं बेस्ट शहजादी प्रिया शाह रहीं। इसी के साथ ही प्रथम आने वाले दो कपल मिस्टर एंड मिसेस प्रकाश गुप्ता एवं खेमपाल सिंह को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 20 से ज्यादा पुरस्कार दिए गए। अंत में अतिथियों का एवं जजेस को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विशेष पुरस्कार महाकाल फार्मा से नीता खंडेलवाल द्वारा दिए गए। अंत में शाही भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार चार्टर अध्यक्ष लायन नरेंद्र खंडेलवाल ने माना। उक्त जानकारी क्लब सचिव लायन राजेश घाटिया ने दी।

Leave a reply