top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम धुरेरी में उन्नत संकर नस्ल के प्रदर्शन हेतु शिविर आयोजित

ग्राम धुरेरी में उन्नत संकर नस्ल के प्रदर्शन हेतु शिविर आयोजित


 

उज्जैन | उज्जैन जिले की ग्राम धुरेरी बड़नगर में आज 16 अक्टूबर को उन्नत संकर नस्ल के वत्स प्रदर्शन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जेके ट्रस्ट ग्राम विकास परियोजना एवं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से उन्नत नस्ल के 55 गाय एवं भैंस के वत्सों की रैली निकाली गई। इसमें 250 से अधिक दुग्ध उत्पादक किसानों ने भाग लिया।
    पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ.एचव्ही त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि किसान दर्दरहित बधियाकरण एवं टीकाकरण में विशेष रूचि दिखा रहे हैं। उन्होंने शिविर में आये किसानों का आव्हान किया कि वे कृत्रिम गर्भाधान को अपनायें, जिससे कि पशु नस्ल में सुधार हो सके। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री जीवन मोघी, सर्वश्री राजेन्द्रसिंह खतेड़िया, हरनामसिंह ठाकुर, उज्जैन दुग्ध संघ के जहीर आगा, डॉ.सतीश शर्मा, प्रदीप वर्मा, सीएल केवड़ा, केएस गुर्जर आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा प्रायोजित एवं जेके ट्रस्ट के माध्यम से क्रियान्वित परियोजना के माध्यम से जिले के लगभग 200 गांवों में 10 एकीकृत पशुधन विकास केन्द्रों के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जा रहा है।

Leave a reply