top header advertisement
Home - उज्जैन << “देश में सबसे ज्यादा सम्मान शिक्षकों को मिलना चाहिये

“देश में सबसे ज्यादा सम्मान शिक्षकों को मिलना चाहिये



शिक्षक प्रदेश में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लायें, परीक्षा परिणामों में सुधार लायें”-मंत्री डॉ.चौधरी, राज्य अध्यापक संघ द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री का सम्मान
उज्जैन | शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी का राज्य अध्यापक संघ जिला उज्जैन इकाई द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संघ के द्वारा मंत्री डॉ.चौधरी को शाल, भगवान महाकालेश्वर का चित्र और माला भेंट की गई।
    मंत्री डॉ.चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि देश में सबसे अधिक सम्मान शिक्षकों और अध्यापकों को दिया जाना चाहिये, क्योंकि आप लोग ही नई पीढ़ी के निर्माता हैं। मंत्री डॉ.चौधरी ने मंच से अपील की कि मध्य प्रदेश में शिक्षण की गुणवत्ता में शिक्षकों द्वारा सुधार लाया जाये। पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शामिल करें। साथ ही शासकीय विद्यालयों में परीक्षा परिणामों में भी सुधार लाया जाये। मंत्री डॉ.चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की सरकार का यही प्रयास है कि प्रदेश में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाया जाये। इसके लिये सरकार द्वारा कई नवाचार किये गये हैं। बच्चों को बेहतर और अच्छी से अच्छी शिक्षा देना हमारा लक्ष्य है।
 
   सरकार द्वारा शिक्षकों के संविलयन के आदेश जारी किये गये। शिक्षकों के स्थानान्तरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर उसे पारदर्शी और सरल बनाया गया। अध्यापक, शिक्षक और प्राचार्य के संवर्ग का स्थानान्तरण ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ा गया, जिससे शिक्षक अपने परिवार और घर के अधिक से अधिक निकट पहुंच सकें। वर्तमान में ‘एम शिक्षा मित्र’ पर ट्रांसफर के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाती है और स्थानान्तरण के आदेश भी घर तक पहुंचाये जाते हैं। इससे 16 हजार ऐसे शिक्षक जो अपने गृह नगर से 500 से 600 किलो मीटर दूर थे, उन्हें अपने परिवार का साथ मिल सका।
    तकरीबन 35 हजार शिक्षकों के स्थानान्तरण अपने आप हुए। इस वजह से उन्हें कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़े। सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिये 25 अंक बतौर बोनस दिये गये। राज्य शासन द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की तर्ज पर शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों और अध्यापकों को भी अनुसंधान हेतु विदेश भेजा गया।
    मंत्री डॉ.चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की अन्य समस्याओं का समाधान और हरसंभव निराकरण सरकार के द्वारा किया जायेगा। शासकीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा दी जाती है इस विश्वास को हमें आमजन के बीच पुन: लौटाना है। शासकीय विद्यालयों में बच्चों के अधिक से अधिक प्रवेश पर हमें जोर देना है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा बच्चों के लिये नये सत्र से ही समय पर सायकिलें और किताबें वितरित की गईं ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। शासकीय विद्यालयों में बच्चों के माता-पिता के साथ पेरेंट-टीचर्स मीटिंग भी समय-समय पर आयोजित की जाना चाहिये।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती ने की। स्वागत भाषण श्री मोहम्मद हनीफ शेख द्वारा दिया गया। बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा मंत्री के समक्ष जो मांगें रखी गई हैं, उन्हें पूरा करने के लिये सभी जरूरी प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर सर्वश्री संजय ठाकुर, वासुदेव शर्मा, दिनेश शुक्ला, ब्रजेन्द्र राठौर, वीरेन्द्र गामड़े, हीरालाल सूर्यवंशी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
    कार्यक्रम का संचालन श्री राम टिपानिया ने किया और आभार प्रदर्शन श्री मनोहर दांगी ने किया।

Leave a reply