5 दिवसीय मल्लखंब कार्यशाला का हुआ समापन
प्रदेशभर के प्रशिक्षणार्थियों को किया सम्मानित-मौनतीर्थ पर स्थाई मल्लखंब सेंटर का हुआ उद्घाटन
उज्जैन। मल्लखंब खेल के चहुमुखी विकास के दृष्टिगत मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन द्वारा खेल युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय मल्लखंब महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय मल्लखंब कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया साथ ही गंगाघाट स्थित मौनतीर्थ पर स्थाई मल्लखंब का उद्घाटन किया जिसमें यहां विद्या प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
मल्लखंब प्रशिक्षक मोहनलाल धाकड़ के अनुसार 5 दिवसीय मल्लखंब कार्यशाला में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, सागर, पन्ना, छतरपुर, देवास सहित संपूर्ण प्रदेश से करीब 100 प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। जिसका समापन गंगाघाट स्थित मौन तीर्थ पर किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संत सुमन भाई, संस्था अध्यक्ष सोनू गेहलोत, सचिव केएस श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मल्लखंब खेल के विकास हेतु पूरी निष्टा से कार्य करेंगे। संस्था अध्यक्ष सोनू गेहलोत ने आश्वस्त किया कि खेल के विकास हेतु हर संभव मदद संगठन द्वारा की जाएगी। समापन समारोह में अध्यक्ष द्वारा गंगाघाट स्थित मौनतीर्थ पर स्थाई मल्लखंब सेंटर का उद्घाटन किया जिसमें विभिन्न संतों से वेद विद्या की शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को मल्लखंब का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेश मालवीय, संतोष राठौड़, राहुल बारोड़, लीलाधर कहार, रवि चैहान, धर्मेन्द्र सोलंकी, चंकी रावत तथा प्रदेश से आए प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। संचालन मल्लखंब प्रशिक्षक मोहनलाल धाकड़ ने दी।