top header advertisement
Home - उज्जैन << महिलाओं ने निकाला पोलीथिन से मुक्ति का सस्ता नुस्खा

महिलाओं ने निकाला पोलीथिन से मुक्ति का सस्ता नुस्खा



घर के अनुपयोगी वस्त्रों की सिलाई कर कपड़े की थैलियां स्कूली बच्चों, निर्धन बस्तियों में करेंगी वितरित
उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने शपथ ली कि वे न तो स्वयं, न ही परिवार के किसी भी  सदस्य को सींगल युज पोलीथिन घर में लाने देगी। संस्था की सभी वीराओं ने यह तय किया कि संस्था की सभी सदस्य घर के अनुपयोगी व मजबूत वस्त्रों की सिलाई कर कपड़े की थेलीयां बना कर स्कूली बच्चों व निर्धन बस्तियों में वितरित करेगी।
संस्था ने मंगलवार को हुई विशेष साधारण सभा में नगर की सभी धार्मिक, सामाजिक, सेवाभावी, महिला संगठनों तथा नगर की समस्त महिलाओं से अपील की है कि वे अपने यहां के अनुपयोगी कपडों से मात्र सिलाई की लागत पर बहुत ही कम राशि में बेहद ही सस्ती आकर्षक रंग, बिरंगी थैलियां बनाकर वितरित करें। इस अवसर पर प्रेमलता सिरोलिया, उर्मिला भण्डारी, ज्योति चंडालिया, कांता बांठिया, अनीता जैन, नीता धवल, पुखराज जैन, शकुन्तला गादिया, शगुन मारू ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a reply