top header advertisement
Home - उज्जैन << वाल्मीकि समारोह चित्रकूट के सूत्रधार के रूप में स्वामी मुस्कुराके आमंत्रित

वाल्मीकि समारोह चित्रकूट के सूत्रधार के रूप में स्वामी मुस्कुराके आमंत्रित



उज्जैन। मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, कालिदास संस्कृति अकादमी एवं श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय के द्वारा पवित्र नगरी चित्रकूट में 17-18 अक्टुबर को वाल्मीकि समारोह का भव्य आयोजन श्री सदगुरु सभागार, जानकी कुण्ड, चित्रकूट में किया जा रहा है। वाल्मीकि समारोह के समस्त कार्यक्रमों के सूत्रधार के रूप में उज्जैन के राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित स्वामी मुस्कुराके, शैलेन्द्र व्यास को संस्कृति विभाग द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त समारोह में संस्कृत के उच्च कोटि के विद्वान मनीषी नारी अस्मिता, रामबनपथगमन, बालरामायण में सामाजिक सद्भाव विषय पर शोधपत्रों का वाचन करेंगे। प्रति दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगे। गीता रामायण गायन, उज्जैन की शास्त्रीय नृत्य कथक कलाकार अभिवृद्धि गेहलोत, नृत्य नाटिका राम की शक्ति पूजा की ध्वनि एवं प्रकाश के साथ प्रस्तुति होगी।

Leave a reply