रंगमहल में लगी बहुओं द्वारा बनाई कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी
उज्जैन। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन बहु परिषद द्वारा समाज की बहुओं को प्रोत्साहित करने हेतु समाज की बहुओं द्वारा भव्य प्रर्दशनी एवं मेले का शुभारंभ मंगलवार को रंगमहल धर्मशाला में हुआ।
सामाजिक एकता को बढ़ावा देने एवं त्योहारों के स्वागत हेतु उज्जैन शहर के मध्य स्थित रंगमहल धर्मशाला में 15 से 16 अक्टूबर मे चलने वाली दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मेले में विभिन्न कलेक्शन के साथ ही हाथ से बनी हुई विशेष कलात्मक वस्तुएं भी प्रदर्शित की गयी जिसमे हैदराबाद, रतलाम, राजगढ़ के साथ ही अन्य शहरों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। इन्होंने बताया कि उज्जैन में इन्हें पारिवारिक वातावरण एवं परस्पर सहयोग का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। बहु परिषद अध्यक्ष रुचिका कोठारी, सचिव सपना बाफना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रमणलाल गिरिया, संजय कोठारी, नितेश नाहटा, दीपक डागरिया, शहर के विभिन्न महिला एवं बहु मंडल अपनी विशेष वेशभूषा में सम्मलित हुए। इस अवसर पर लकी ड्रा, मेहंदी, हाउजी के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी हुए।