सेंसेक्स 112 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,370 के पास
HUL के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वहीं, वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से ज्यादा 5 फीसदी पर रही। लेकिन मैनेजमेंट ने डिमांड पर फिक्र जताते हुए कहा है कि गांव, छोटे शहरों से आगे दबाव संभव है।
WIPRO, ACC के नतीजे आज आएंगे जिन पर बाजार की नजरें रहेंगी। विप्रो की डॉलर आय दूसरी तिमाही में करीब 1 फीसदी बढ़ सकती है। तीसरी तिमाही में ACC के मुनाफे में 36 फीसदी उछाल की उम्मीद है। हालांकि इसका वॉल्यूम 2.25 फीसदी घट सकता है।
4 नवंबर से MANPASAND, BINANI IND समेत 16 कंपनियों में ट्रेडिंग बंद हो सकती है। नतीजे पेश नहीं करने और लिस्टिंग नियम के उल्लंघन के चलते BSE रोक लगा सकता है। सस्पेंशन से बचने के लिए कंपनियों के पास 31 अक्टूबर तक का वक्त है।
सरकार ITDC के 2 महत्वपूर्ण होटल, होटल अशोका और होटल सम्राट के विनिवेश करने की तैयारी कर रही है। सरकार इसके लिए एक एडवाइजर की नियुक्ति भी कर सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ITDC के दिल्ली स्थित होटल अशोका और होटल सम्राट के मोनेटाइजेशन की तरफ सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। इन होटलों के मोनेटाइजेशन के लिए इंटरमीनिस्ट्रियल ग्रुप बनाया गया है।
IUC चार्ज पर ट्राई चेयरमैन आर एस शर्मा की सफाई आई है जिसमें कहा गया है कि IUC पर कंसल्टेशन पेपर जारी करने का मतलब IUC चार्ज जारी रखना नहीं है। सभी पक्षों से राय के बाद ही इस पर फैसला होगा।
PMC बैंक के खाताधारकों को बढ़ी राहत मिली है। RBI ने लिमिट बढ़ाई है, अब खाते से 40,000 रुपए तक निकालने की इजाजत मिली है। ED ने करीब चार हजार करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है।
एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। निक्केई 1.5 फीसदी ऊपर है। SGX NIFTY में भी 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए। चीन डील साइन करने से पहले फिर बैठक करना चाहता है। इस खबर के चलते कल Dow और Nasdaq लाल निशान में बंद हुए थे। फिर बात-चीत होने को लेकर अभी सफाई नहीं आई है। इस बीच क्रूड में नरमी आई है। अगले हफ्ते अरामको IPO की घोषणा संभव है।
US-चीन में हुई डील पर नजर डालें तो अमेरिका और चीन में पहले चरण का समझौता हुआ है। US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते की घोषणा भी की है। US ने चीन के सामान पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला टाल दिया है। हालांकि एग्रीकल्चर, करेंसी से जुड़े मुद्दों पर सहमति बनी है। इसके तहत चीन अमेरिका से एग्री प्रोडक्ट का इंपोर्ट बढ़ाएगा। IPR से जुड़े मुद्दों पर भी दोनों देशों में सहमति बनी है। समझौते को औपचारिक रूप देने में 3-5 हफ्ते लगेंगे। इस बीच टर्की पर US की सख्ती बढ़ी है। ट्रेड डील पर बातचीत बंद कर दी गई है और टर्की से स्टील इंपोर्ट पर 50 फीसदी ड्यूटी लगाई गई है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज अच्छी तेजी नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.59 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज आईटी और मेटल शेयर दबाव में दिख रहे हैं जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा शेयर बढ़त दिखा रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 28,300.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 112 अंक यानि 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 38,326 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 11,370 के पास कारोबार कर रहा है।