जीवन-कौशल के महत्व पर हुई कार्यशाला
उज्जैन। डीपीएस उज्जैन में जीवन-कौशल के महत्व पर ध्यान केंद्रित कराने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीवन के तीन मुद्दों पर जोर डालना रहा जिसके मुख्य बिंदु थे- चांस, चॉइस और चेंज।
कार्यशाला नितिन डेविड द्वारा आयोजित की गई। सर्वप्रथम उन्होंने एक खेल द्वारा ’एकता में ही शक्ति निहित है’ यह छात्र-छात्राओं को बतलाया। तदुपरांत उन्होंने ऐसे कई उदाहरणों द्वारा यह समझाया कि व्यक्ति को स्वार्थी नहीं होना चाहिए बल्कि दूसरों की मदद करनी चाहिए। समस्याओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए व उसका डटकर सामना करना चाहिए। अपनी परेशानी को समूह में बताना ताकि उसका कोई उचित निर्णय प्राप्त किया जा सके। उन्होंने स्टीफन कोवे द्वारा प्रसिद्ध सिद्धांत का इस्तेमाल किया और बताया कि जीवन में वही व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है जो सकारात्मक सोच रखता है। उन्होंने सड़क-सुरक्षा नियमों का पालन करने के बारे में भी बताया। वाहन चलाते समय सावधानी बरतने व सड़क-नियमों पालन करने पर विशेष जोर दिया। अंत में प्राचार्या रेखा पिल्लई ने नितिन डेविड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन द्वारा डीपीएस के विद्यार्थियों के लिए सड़क नियमों का प्रशिक्षण आवश्यक है इसके लिए वे आगे भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करेंगी। ताकि युवा छात्रों को सड़क नियमों का ज्ञान हो सके व वे सभी सुरक्षित रहें।