दो दिवसीय उद्योगिनी मेला व राष्ट्रीय कार्यालयीन बैठक होगी जनवरी में
उज्जैन। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन/समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की उद्योगिनी मेला व राष्ट्रीय कार्यालयीन बैठक 4 एवं 5 जनवरी 2020 को शर्मा परिसर में होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरबाला कासलीवाल की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय सचिव राजकुमारी बाल्दी, कोषाध्यक्ष मंजू सुगंधी ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन समिति यह मारवाड़ी महिलाओं का एक रजिस्टर्ड संगठन है जो मारवाड़ी समाज की महिलाओं युवक-युवतियों बुजुर्गों बच्चों के साथ संपूर्ण भारत ही नहीं एशिया में समस्त जातियों समाजों के लिए भी संपूर्ण विकास हेतु कार्यरत है। सरकारी निम्न सरकारी कार्य योजनाओं के साथ स्व सहयोग से जरूरतमंद को विकास की धारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य सम्मेलन द्वारा किया जाता है। राष्ट्रपति महात्मा गांधी का एक सपना था स्वावलंबी करना लघु उद्योगों को बढ़ाकर सशक्त राष्ट्र को बनाना। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शर्मा परिसर में यह आयोजन हो रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व समस्त भारत की लघु व घरेलू उद्योग करने वाली सभी महिलाओं को छत के नीचे लाना जिससे वे एक दूसरे के उत्पादों को अपनाते हुए स्व उद्योग को सहजता से विकसित कर सशक्त व स्वावलंबी हो सके। संपूर्ण मध्यप्रदेश में उज्जैन के घर-घर तक यह पहुंचे जिससे घरेलू उद्योग करने वाली महिलाएं अपनी वस्तुओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकें इस मेले में महिलाओं को मार्केटिंग मार का कैसे बनाना है का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पत्रकारवार्ता दौरान मध्यप्रदेश अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन समिति अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, सचिव कृष्णा त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष उर्मिला भंडारी, सचिव निशा त्रिपाठी, अवंतिका शाखा अध्यक्ष रेखा गुप्ता उपस्थिति रहीं।