बिक रहा जहरीला मांस, लोग बीमार होकर मर रहे
संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी, निगमायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी के नाम शिकायत कर कार्रवाई की मांग
उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज के नीचे 12 खोली क्षेत्र में गोल्डन मटन शाॅप संचालक द्वारा चोरी के बीमार, जहरीले बकरों का बिना मेडिकल कराये मांस बेचने, नियम विरूध्द मुर्गे का मांस बेचने तथा पांडे का मांस भी मिलाने से सैकड़ों लोगों के बीमार व मृत्यु होने पर तत्काल प्रकरण दर्ज कर रासुका की कार्रवाई की मांग संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी, निगमायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत के माध्यम से की है।
शिकायतकर्ता जीवनखेड़ी निवासी हरीश ठाकुर ने कहा कि हरिफाटक ब्रिज के नीचे 12 खोली क्षेत्र में गोल्डन मटन शाॅप द्वारा पिछले 35 सालों से बकरे बकरी का नियमानुसार वेयर हाउस में मेडिकल कराये बिना सीधे काटकर इनका मांस बैच दिया जाता है जिससे जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। जबकि मटन शाॅप हेतु नियम है कि मटन बेचने के पहले संबंधित पशु का मेडिकल कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाना चाहिये। ऐसा नहीं करने से बीमार पशुओं का मटन बेचे जाने से स्वाईन फ्लू सहित अन्य बीमारियां तेजी से फैल रही हैं जिसे कई लोगों की मृत्य हो चुकी हैै। यहां मटन शाॅप में नियम विरूध्द मुर्गा भी बेचा जा रहा है। दुकान संचालक राजा बेग के भाई रईस का पुत्र कल्लू ही इस दुकान में मुर्गा भी बेच रहा है।
दुकान संचालक राजा का भाई भय्यू 25 आम्र्स एक्ट में 2 साल की सजा पा चुका है व जमानत पर बाहर है। बाहर आकर ये भय्यू पुलिस चिमनगंज द्वारा बकरा चोरी में पकड़ा जा चुका है। इस पर महाकाल, चिमनगंज, भैरवगढ़ थानांतर्गत करीब 70 बकरे चोरी का आरोप है। इन चोरी के बकरों को यह राजा की दुकान पर बिना मेडिकल के बैचता है। ये पूरा भाईयों व रिश्तेदारों का गिरोह बकरे चोरी कर मेडिकल कराये बगैर, पाड़े का मांस मिलाकर व नियम विरूध्द मुर्गा बेचकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। हरीश ठाकुर ने आरोप लगाया कि उक्त मटन शाॅप के 95 प्रतिशत ग्राहक हिंदू ही हैं तथा वे हिंदू धर्मावलंबियों को जहरीला व बीमार करने वाला मांस देकर उनकी अप्रत्यक्ष रूप से हत्या कर रहे हैं और लगातार हिंदू माताओं के पुत्र छीना रहे हैं व हिंदू पत्नियां विधवा हो रही हैं। यह मामला और गंभीर व संवेदनशील रूप ग्रहण करें इसके पूर्व ही उक्त दुकान का लायसेंस निलंबित किया जाकर यहां पर व्यवसाय करने वाले समस्त लोगों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जाए जिससे बरसों से जनस्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ रूक सके।