top header advertisement
Home - उज्जैन << गंभीर, शिप्रा में अवैध खनन रोकने की मांग, कलेक्टर ने दिये कार्रवाई के निर्देश

गंभीर, शिप्रा में अवैध खनन रोकने की मांग, कलेक्टर ने दिये कार्रवाई के निर्देश



खनिज अधिकारी को नोटिस, कई बार शिकायतों के बाद भी नहीं कर रहे थे कार्रवाई, अभा हिंदू युवा महासभा, मप्र युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला
उज्जैन। लिखित शिकायत करने, ज्ञापन देने, वाट्सअप पर अवैध उत्खनन के वीडियो भेजने, वीडियो काॅलिंग कर अवैध उत्खनन दिखाने के बावजूद खनिज अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर अखिल भारत युवा हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर शशांक मिश्र से मिलने पहुंचा तथा गंभीर व शिप्रा नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की। कलेक्टर ने तत्काल माइनिंग अधिकारी को नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिये।
महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष मनीषसिंह चैहान ने बताया कि 29 मई 2019 को जिला खनिज अधिकारी रश्मि पांडे को ज्ञापन भेंट कर अवगत कराया था कि गंभीर नदी व शिप्रा नदी के किनारों पर विभिन्न स्थानों, सारी बारी सोडंग, रणजीत हनुमान, बड़नगर रोड़ के आसपास नलवा व गंभीर नदी के किनारों, चिकली में नवेली गांव, उन्हेल रोड़ पर गधा टेकरी, गंभीर डेम के आगे आदि पर खुलेआम अवैध उत्खनन हो रहा है। इस संबंध में 24 जून 2019 को विरोध प्रदर्शन किया गया। शिकायत के साथ अवैध उत्खनन के 18 वीडियो भी खनिज अधिकारी को वाट्सएप पर भेजे गये व मौके पर आकर तत्काल अवैध खनन रोकने की मांग की लेकिन जिला खनिज अधिकारी का रवैया लापरवाही व उपेक्षापूर्ण रहा।
खनिज अधिकारी बोली, मैं तो औरतम हूं अकेली क्या कर लूंगी
वर्तमान में गंभीर नदी के किनारों पर पुल के पास कई नावे लगी हुई हैं तथा इनसे अवैध उत्खनन हो रहा है। इस अवैध उत्खनन का लाईव वीडियो मनीषसिंह चैहान द्वारा 10 अक्टूबर को दोपहर 2.35 बजे वाट्सएप काॅलिंग के माध्यम से खनिज अधिकारी को दिखाया गया लेकिन इस अवैध उत्खनन को देखकर वे मुस्कुराती रही तथा कार्यवाही की मांग की तो कहा मैं तो औरत हूं अकेली क्या कर लूंगी।
मंत्री के निर्देश पर हुई थी दिखावटी कार्रवाई
मनीषसिंह चैहान ने आरोप लगाया कि खनिज अधिकारी पांडे रश्मि पांडे व नामदेव के संरक्षण में ही यह अवैध उत्खनन हो रहा है और इसी कारण इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। नदी किनारे ग्रीन बेल्ट पर अवैध उत्खनन कर प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जा रहा है। करीब 6 माह पूर्व खनिज मंत्री के आगमन पर इस मामले से अवगत कराया था जिस पर मंत्री के निर्देश पर दिखावटी कार्यवाही खनिज अधिकारी ने की परंतु सभी को उपरी कार्यवाही कर छोड़ दिया गया।
एक नाव का 50 हजार रूपया महीना
मनीषसिंह चैहान ने कलेक्टर से कहा कि गंभीर पर अवैध उत्खनन का मामला बहुत गंभीर हो गया है तथा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर नदी पर वर्तमान में 40 से अधिक नावे चल रही है तथा इन नाव संचालकों से चर्चा करने पर वे साफ बोलते हैं कि हम लोग खनिज अधिकारियों को 50 हजार रूपया महीना एक नाव का देते हैं और थाना महाकाल और भैरवगढ़ पर 10 हजार रूपया महीना देते हैं।
अवैध रेत मंडी, जांच की मांग
चैहान ने मांग की कि नानाखेड़ा स्टेडियम, खाकचैक चैराहा, मंगलनाथ मार्ग, आगर रोड़ दाल मिल के आगे आकाश पंप के सामने इन तीनों स्थानों पर जो रेत मंडी संचालित है उनके पास कोई अनुमति या रायल्टी वगैरह की रसीद नहीं है तो फिर ये रेत कहां से ला रहे हैं इसकी जांच की जाए।
कलेक्टर से मांग, अवैध उत्खनन पर हो अंकुश
मीडिया प्रभारी पवन बरोलिया के अनुसार मनीषसिंह चैहान के साथ प्रतिनिधि मंडल में शामिल कृष्णा मालवीय, राहुल मोणावत, नंदराम मालवीय, नवदीप राठौर ने कलेक्टर से मांग की कि मामले में हस्तक्षेप कर वरिष्ठ स्तर पर गोपनीय रूप से कार्यवाही कर जिला खनिज अधिकारी की भूमिका, संरक्षण की जांच कर अवैध उत्खनन पर अंकुश लगावें तथा जिला खनिज अधिकारी के निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजकर नवीन अधिकारी की पदस्थापना की जाए।

Leave a reply