तपस्वियों का हुआ पारणा, ट्रस्ट ने किया लाभार्थी का अभिनंदन
नौ दिवसीय नवपद ओली जी आराधना का भावपूर्ण समापन
उज्जैन। श्रीपाल मैना सुंदरी की तप स्थली उज्जैनी के प्राचीन खाराकुआ तीर्थ पर नौ दिवसीय शाश्वत ओलीजी तप आराधना का सोमवार को विधिवत समापन हुआ। सभी तपस्वियों ने सामूहिक पारणा कर तपस्या की पूर्णाहुति की। आयोजन के मुख्य लाभार्थी परिवार गौतमचंद धींग, जम्बू धींग परिवार का श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।
साथ ही समाज जनों ने तपस्या की अनुमोदना की और कुशल क्षेम जानी। तप के नौ दिन की अवधि में ढाई सौ आराधकों ने उबला हुआ भोजन व गर्म जल ग्रहण किया, वह भी चैबीस घंटे में एक बार। जिसमें न तो तेल, घी, न मिर्च मसाला और न शक्कर आदि स्वाद की कोई भी सामग्री उपयोग नहीं हुई। इस अवसर पर पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया, सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला, नरेंद्र तरसिंग, प्रकाश नाहर, प्रेम चैरडिया, संतोष धींग, राहुल कटारिया, संजय खलीवाला, संतोष सर्राफ, तेजकुमार सिरोलिया, नीलेश सिरोलिया, राजेश कटारिया, सुदीप धींग, रोमिल जैन, रवि धींग सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।