उज्जैन में होगा तीन दिवसीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन
देश विदेश से 500 विद्वान होंगे शामिल-आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
उज्जैन। मां शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थानम इंदौर के तत्वावधान में तीन दिवसीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन का आयोजन उज्जैन में होने जा रहा है। नवंबर माह की पहली तारीख से प्रारंभ होने वाले इस महासम्मेलन में देश विदेश से 500 विद्वान शामिल होंगे।
ज्योतिष एवम वास्तु महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन अविका इलाइट होटल में रखी गई। जिसमें बाबा महांकाल की नगरी में 1, 2 एवं 3 नबम्बर 2019 को होने बाले सम्मेलन की रूप रेखा के बारे में चर्चा हुई। महासम्मेलन मुख्य संयोजक पूर्व राज्यमंत्री पं. योगेंद्र महंत, महासम्मेलन अध्यक्ष पंडित आनंद भाया, महासम्मेलन आयोजक पं. दिनेश गुरुजी, डॉ जगदीश सोनी, आयोजन महिला प्रभारी नंदनी जोशी, डिम्पल शर्मा, भारती वर्मा, सीता शर्मा, डॉ प्रियंका चैबे, रेखा भार्गव, साधना, सरोज जोशी, साधना उपाध्याय, विजय लक्ष्मी, अपेक्षा शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन नंदनी जोशी ने किया। बैठक में सम्मेलन के तीन दिन की रूप रेखा तय की गई। डिम्पल शर्मा ने बताया कि इस महासम्मेलन में देश विदेश से 500 विद्वान शामिल होंगे। आनन्द भाया को सम्मेलन अध्यक्ष और पं. योगेंद्र महंत को मुख्य संयोजक बनाया गया। सम्मेलन की कार्यकारी अध्यक्ष महिला नंदनी जोशी, सम्मेलन प्रभारी डिम्पल शर्मा को बनाया गया। संयोजक पं. निर्मल गुरु, डॉ जगदीश सोनी को, सह संयोजक शैलेन्द्र व्यास, सम्मेलन महासचिव पं. गौरव तिवारी, मितेश मालवीय को रखा गया। अगली कार्यकारणी की विधिवत बाद में घोषणा की जावेगी। कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा साधना उपाध्याय, विजय लक्ष्मी, प्रियंका चैबे, रेखा भारद्वाज, सरोज जोशी, सीता शर्मा देखेंगी। आभार महिला संरक्षक भारती वर्मा ने माना।