गौशाला निर्माण में प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त
घट्टिया, बड़नगर, तराना, उज्जैन व खाचरौद के सीईओ को एससीएन जारी
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आज जिला पंचायत के अधीन विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रही गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि गौशालाओं का निर्माण कार्य अत्यन्त ही धीमा है एवं इसमें न तो ग्राम पंचायतें, न ही अधिकारी रूचि ले रहे हैं। कलेक्टर ने धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए घट्टिया, बड़नगर, तराना, उज्जैन व खाचरौद जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। सम्बन्धित को सात दिवस में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये भी कहा गया है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।