top header advertisement
Home - व्यापार << IRCTC की शानदार लिस्टिंग

IRCTC की शानदार लिस्टिंग



आज एक और शानदार लिस्टिंग हुई है। IRCTC का शेयर BSE पर 644 रुपये और एनएसई पर 626 रुपये पर लिस्ट हुआ है। IRCTC की लिस्टिंग करीब 96 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। IRCTC IPO का इश्यू प्राइस इश्यू प्राइस 320 रुपये प्रति शेयर था। ये इश्यू 112 गुना भरा था। इसका रिटेल हिस्सा 14 गुना भरा था। वहीं, QIB हिस्सा 109 गुना और HII हिस्सा 354 गुना भरा था।

IRCTC की खास बातें 
IRCTC रेलवे में केटरिंग की सर्विस देती है। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग और पैकेज्ड ड्रिंक वाटर बेचती है। IRCTC Asia-Pacific की व्यस्ततम वेबसाइट में शामिल है। इसके जरिए हर महीने 2.5-2.8 करोड़ टिकट बिक्री होती है। रोजाना इसकी वेबसाइट पर 7 करोड़ login होते हैं। कंपनी प्रति टिकट 10-30 रुपये फीस वसूलती है। IPO के बाद कंपनी में सरकारी का हिस्सा 87 फीसदी रह जाएगा। इस आईपीओ के जरिए सरकार ने 620 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी मुनाफे का 40 फीसदी हिस्सा डिविडेंड पर खर्च करती है।

Leave a reply