top header advertisement
Home - उज्जैन << शीघ्र भुगतान के लिए उच्चतम न्यायालय में आवेदन, शीघ्र तारीख लगने की संभावना

शीघ्र भुगतान के लिए उच्चतम न्यायालय में आवेदन, शीघ्र तारीख लगने की संभावना



उज्जैन। बिनोद विमल मिल संघर्ष समिति की बैठक 13 अक्टूबर रविवार को हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में श्रम शिविर कोयला फाटक पर संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने विगत दिनों प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को दिये ज्ञापन एवं उनसे हुई चर्चा पर प्रकाश डाला।
श्रमिकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एवं जिलाधीश शशांक मिश्र के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तत्परता से जिलाधीश ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात करवाई और मजदूरों का पक्ष प्रबलता से रखा वहीं प्रभारी मंत्री ने मजदूरों के भुगतान के विषय को गंभीरता से लेते हुए श्रमिकों को आश्वस्त किया कि मजदूरों को शीघ्र भुगतान हो इसके लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ भी प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात भोपाल चल कर करवाएंगे। वहीं पूर्व महापौर मदनलाल ललावत और वरिष्ठ पत्रकार प्रद्योतसिंह चंदेल ने जिले के सभी विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि मजदूरों के भुगतान के साथ ही उज्जैन के औद्योगिक विकास के लिए संघर्ष समिति के प्रयासों में अपना योगदान प्रदान करें। अगली मीटिंग में सभी को आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक को मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि उपरोक्त कार्यवाही के साथ ही शीघ्र भुगतान के लिए उच्चतम न्यायालय में भी आवेदन किया है जिस पर शीघ्र तारीख लगने की संभावना है। शीघ्र भुगतान हो उसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है। बैठक को संतोष सुनहरे, प्रहलाद यादव, रशीद भाई, लक्ष्मीनारायण रजक, शंकरलाल वाडिया, चिंतामण सूर्यवंशी आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a reply