top header advertisement
Home - उज्जैन << पाईप लाईन के उपर किया सीमेंट कांक्रीट उखड़ा, सड़कें धंसी

पाईप लाईन के उपर किया सीमेंट कांक्रीट उखड़ा, सड़कें धंसी


नेता प्रतिपक्ष ने किया टाटा कंपनी के अधिकारियों के साथ दौरान-खराब क्वालिटी का काम हुआ, निगमायुक्त को सौपेंगे विस्तृत रिपोर्ट

उज्जैन। टाटा कंपनी द्वारा डाली जा रही पाईप लाईन के उपर किये सीमेंट कांक्रीट कार्य के उखड़ जानें तथा सड़कें धंस जाने की शिकायतों के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शोभितकुमार मिश्रा, कंसल्टेंट कंपनी के अधिकारियों के साथ दौरा किया। शहर की कई कालोनियों में स्थिति खराब पाई गई। 

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि शिवाजी नगर, आजाद नगर, वेद नगर, त्रिवेणी हिल्स, महावीर बाग, विद्या नगर, संत नगर में टाटा का प्रोजेक्ट चल रहा है उसके समीप की 8 काॅलोनियों में टाटा कंपनी ने पाईप लाईन डाली है उसके उपर सीमेंट कांक्रीट का कार्य किया था वह कई जगह उखड़ गया, सड़कें धंस गई। खराब क्वालिटी का काम किया है। वशिष्ठ ने कहा कि इसे अधिकारियों से ठीक करने को कहा गया। आपने बताया कि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर आयुक्त को दी जाएगी और नगर निगम के प्रत्येक झोन में जहां टाटा कंपनी का काम होना है उसकी जानकारी समय पर निगम के झोन अधिकारियों के पास पहुंचे। अभी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से काम से अनभिज्ञ हैं। साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु तकनीकी टीम को अधिकृत करें यह मांग निगमायुक्त से करेंगे। राजेन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि कार्यपालन अधिकारी के दौरा नहीं करने से यह सारी लापरवाहियां हुई हैं। मांग की जाएगी कि नदी किनारे जो लाईन बिछाई जाना है उसमें और तेजी लाई जाए। 

Leave a reply