top header advertisement
Home - उज्जैन << जो अब दुनिया में नहीं, ऐसे समाज के पूर्व अध्यक्षों का मरणोपरांत होगा सम्मान

जो अब दुनिया में नहीं, ऐसे समाज के पूर्व अध्यक्षों का मरणोपरांत होगा सम्मान



संपूर्ण परिवार को मंच से करेंगे सम्मानित-दीपावली बाद श्री चिड़ार समाज का होगा अन्नकूट महोत्सव
उज्जैन। दीपावली बाद श्री चिड़ार समाज का अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज के पूर्व अध्यक्ष जो अब इस दुनिया में नहीं हैं तथा जिनकी सेवा ने समाज को सदैव अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया उनका मरणोपरांत सम्मान किया जाएगा। जिसमें उनके संपूर्ण परिवार को एक साथ मंच से सम्मानित किया जाएगा तथा वर्ष 2018-19 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा। उक्त निर्णय श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में समाजजनों की उपस्थिति में लिया गया। समारोह संयोजक संतोष ब्रामनिया, धर्मेन्द्र गोईया, सहसंयोजक दीपक धंधेरे एवं मोहन चंदेल ने बताया कि इस अवसर पर समाज की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। समाज के संचालन की जिम्मेदारी समाज के पूर्व अध्यक्षों भागचंद कुमेरिया, भगवानदास ब्रामनिया एवं प्रेमनारायण आठिया को सौंपी गई, समाज के इन तीनों अध्यक्षों की सहमति से ही समाज संपूर्ण कार्यों को अंजाम देगा साथ ही समाज संरक्षक के रूप में रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया, पुरूषोत्तम मगरे समाज का मार्गदर्शन करेंगे। अध्यक्ष के रूप में सुनील मगरिया, उपाध्यक्ष मूलचंद सोनी, सचिव धर्मेन्द्र गोईया, कोषाध्यक्ष रामकिशन भरतरिया, संयुक्त सचिव कमलेश धंधेरे एवं कार्यकारिणी में संतोष ब्रामनिया, मोहन चंदेल, सचिव दीपक धंधेरे, संदीप हनुमन्तैया, अजय आठिया, विजय हनुमन्तैया दीपक गेहलोत, मनीष गेहलोत, सतीश गेहलोत सेवाएं देंगे। दशहरा मिलन समारोह को गणपत कुमेरिया, बारेलाल, रामदयाल गोईया, प्रेमनारायण बरहा, दिलीपसिंह गेहलोत, भगवानदास हनुमन्तैया, शंकर गेहलोत, महेशचंद्र आठिया, देवीसिंह पंवार आदि ने संबोधित किया। संतोष ब्रामनिया एवं धर्मेन्द्र गोईया ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव को प्रदेश स्तरीय किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर से समाज के सेवकों को आमंत्रित किया जाएगा। समाज में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की मार्कशीट की फोटोकाॅपी अभिभावकों को फ्रीगंज में धर्मेन्द्र गोईया के यहां नेहा प्रिंटर्स पर तथा आगर रोड़ पर महाकाल स्टूडियों पर दीपावली पूर्व जमा कराना होगी। मिलन समारोह में यह भी निर्णय लिया गया कि अब जाति प्रमाण पत्र बनाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, साथ ही विवाह योग्य युवतियों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करने का निर्णय लिया जिससे उज्जैन के अलावा दूसरे शहरों से आने वाले रिश्ते व्यापक स्तर पर प्रचारित हो तथा विवाह बंधन में बंधे, इसकी पूरी रूपरेखा अन्नकूट महोत्सव तक तैयार किये जाने की संभावना है। इस अवसर पर समाज के मुन्नालाल आठिया, शिवनारायण धंधेरे, सन्नी गोईया, सी.सी. कुमेरिया, कल्याणसिंह आठिया, राजेश आठिया, जितेन्द्र चड़ार, पंकज चंदेल, अजय मगरिया, घनश्याम बेलिया, रूपसिंह आठिया आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply