top header advertisement
Home - उज्जैन << मानव अधिकारी संरक्षण परिषद् द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों का औचक निरीक्षण

मानव अधिकारी संरक्षण परिषद् द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों का औचक निरीक्षण



उज्जैन। मानव अधिकार संरक्षण परिषद् द्वारा उज्जैन जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित इंदौर रोड के कई छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया गया।
परिषद् के प्रदेश सचिव हरेन्द्र खत्री के अनुसार इंदौर रोड स्थित प्रीमेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक, उत्कृष्ठ एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बोहत एवं महामंत्री आर.डी. पंथी के निर्देशानुसार निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में कई महत्वपूर्ण अनियमितताएं पाई गईं जिनके संबंध में छात्रावासों के अधीक्षकों से चर्चा कर उनके निदान हेतु परामर्श दिया गया। परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष अनोखीलाल भारती एवं नईम खान ने बताया कि उपरोक्त वर्णित छात्रावासों में लगभग 250 विद्यार्थी निवासरत् हैं जिनमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर कर रहे 100 से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैं जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं लेकिन इन विद्यार्थियों के पास प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी से सम्बन्धित ना तो उपयुक्त पाठ्य सामग्री मौजूद है और ना ही वातावरण। कई सारे विद्यार्थी पुलिस एस.आई., काॅंस्टेबल और सेना के पदों की तैयारी में लगे हैं लेकिन इनके पास खेलकूद एवं शारीरिक अभ्यास हेतु किट और संसाधनों तक का अभाव है।
निरीक्षण के दौरान समस्त छात्रावासों के भवन जर्जर स्थिति में पाये गये जो कभी भी जनहानि का कारण बन सकते हैं। पानी के जमाव के कारण गंदगी, जानवर और मच्छर पनप रहे हैं। परिषद् के सम्भागीय अध्यक्ष बाबू लाल चैहान एडवोकेट एवं जिला महामंत्री अमन वर्मा ने बताया कि समस्त छात्रावासों में पानी की निकासी एवं साफ सफाई की अत्यन्त आवश्यकता है। साथ ही यहाँ निवासरत् विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु मासिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाना निहायत ज़रुरी है।
उपरोक्त तथ्यों को पत्राचार के माध्यम से परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं जिलाधीश को परिषद सदस्य हरेन्द्र खत्री, अनोखीलाल भारती, नईम खान, बाबूलाल चैहान एवं अमन वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है।

Leave a reply