अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जुटे शहर के श्रेष्ठ गायक
महानायक की फिल्मों के गीत गाये-केक काटकर मनाया 77वां जन्मदिन
उज्जैन। सदी के महानायक, अदाकारी के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन के 77वें जन्मोत्सव ठहाका सम्मेलन परिवार ने गीतों की स्वर लहरियों के बीच मनाया, केक काटा गया तथा शहर के श्रेष्ठ गायकों ने उनकी फिल्मों के बेहतरीन गीतों को गुनगुनाया।
ठहाका सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि 11 अक्टूबर को महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दशा और दिशा बदल दी, वे आज इस उम्र में भी अपनी अदाकारी से सभी से आगे हैं। ऐसे अमिताभ बच्चन के जन्मोत्सव को मनाने के लिए शहर के श्रेष्ठ गायक एक छत के नीचे जुटे तथा उनकी फिल्मों के गीत गाये। इस मौके पर अतुल जोशी, नवीन सिसोदिया, मास्टर मन्नू, धीरज गोमे, ज्वलन्त शर्मा, लखन अंबोदिया, हिर्देश आचार्य, पुरषोत्तम नागराज, गोविन्द साहू, अश्विन पाटीदार, ऋषभ आचार्य, मिलिंद पंड्या, सृष्टि साहू, लक्ष्मी जिनवाल, सुनीता राठोड, द्वारा अभिनव प्रस्तुति दी गई।