top header advertisement
Home - उज्जैन << रावण दहन महोत्सव में बहाई भजनों की गंगा

रावण दहन महोत्सव में बहाई भजनों की गंगा



उज्जैन। विगत दिनों दशहरा मैदान, शास्त्रीनगर, नानाखेड़ा, जाल बोर्डिंग में हुए रावण दहन आयोजनों में ज्वलंत, अमित, मुकुल शर्मा म्यूजिकल ग्रुप ने भजनों की गंगा बहाई। 
इन आयोजनों में ज्वलंत शर्मा ने संचालन के साथ ही भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी तथा हजारों लोगों को देर रात तक सुमधुर गीतों की स्वर लहरियों से बांधे रखा। सभी आयोजनों में ज्वलंत, अमित, मुकुल, मिथिलेश, अनामिका, शिवानी, अनुभूति, लय, लक्ष्य, अनमोल शर्मा, सोनिया जोशी ने प्रस्तुति दी। साथ ही मंच से कलाकारों का सम्मान किया गया। 

Leave a reply