top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर को आय का स्रोत ना बनाएं मंदिर प्रबंध समिति- रवि राय

श्री महाकालेश्वर मंदिर को आय का स्रोत ना बनाएं मंदिर प्रबंध समिति- रवि राय



उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा जो भी निर्णय लिए गए हैं उसकी निंदा की जाना चाहिए। श्री महाकालेश्वर मंदिर को आय का स्रोत ना बनाएं मंदिर प्रबंध समिति।
शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि महाकालेश्वर मंदिर समिति जो लड्डू 180 रूपये किलो पड़ते हैं उन्हें पूर्व से ही 240 रूपये प्रति किलो बेच रही है और लाभ अर्जित कर रही है। अगर प्रसाद की आय को देखें तो महाकालेश्वर मंदिर समिति प्रति वर्ष लाखों रुपए की कमाई कर रही है। परंतु वर्तमान में 240 रूपये किलो के लड्डू में 60 रूपये बढ़़ोत्री करते हुए 300 करना भारी वृद्धि है। देश के अन्य संस्थानों में अधिकतम जगह प्रसाद फ्री में दिया जाता है। समिति को आय ही कमाना है तो शहर के नागरिकों जो कि दान दाता है और प्रसाद वितरण करते हैं उनसे संपर्क कर दान स्वरूप घी के डिब्बे, बेसन, शक्कर एवं सामग्री का सहयोग ले सकते हैं। प्रसाद जैसी वस्तुओं के भाव बढ़ाना वह भी लगभग 20 प्रतिशत से अधिक यह कदम आम श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है। रवि राय ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ, आध्यात्मिक मंत्री पीसी शर्मा को पत्र भेजते हुए कहा कि जिलाधीश एवं प्रबंध समिति का यह कदम पार्टी एवं सरकार की छवि को दूषित कर रहा है। इस निर्णय पर किसी भी जनप्रतिनिधि का समर्थन नहीं हो सकता। जिला कलेक्टर इस पर विचार करें।

Leave a reply