top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गणेशदास महाराज को पुष्पांजलि अर्पित

बाबा गणेशदास महाराज को पुष्पांजलि अर्पित



खेड़ापति हनुमान मंदिर में हुआ भंडारा, देशभर से आया संत समाज
उज्जैन। श्री महाकाल बाबा की नगरी में 108 वर्षीय श्री श्री 1008 बाबा गणेशदास महाराज महात्यागी 11 सितंबर को प्रातः बैकुंठवासी हो गए थे इस उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर को खेड़ापति हनुमान मंदिर शास्त्रीनगर में मंडल व भक्तों का भंडारे का आयोजन किया गया।
खेड़ापति हनुमान मंदिर मीडिया पभारी अनिकेत सेन के अनुसार आयोजन में देशभर से आए संत समाज द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रीमहंत 108 श्री त्रिलोचनदास महाराज के सानिध्य में आयोजित भंडारे में संतों को साफी व दक्षिणा भेंट की गई। इस आयोजन में पं. जियालाल शर्मा, संरक्षक पं. अभिजीत दुबे, रितेश व्यास, मोहन यादव, योगेश व्यास, विजय दीक्षित, ओम पटेल, सुरेश भारती, दारासिंह परिहार, गौरव व्यास, दिनेश रावल, अजय रावत, वीरेन्द्र त्रिवेदी, साधना उपाध्याय, रेखा भार्गव, आदि मौजूद रहे।

Leave a reply