प्रशिक्षक एवं निर्णायक सीख रहे मल्लखंब के गुर
उज्जैन। प्रदेश के राजकीय खेल मल्लखंब के चहुमुखी विकास को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय मल्लखंब महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिवसीय मल्लखंब कार्यशाला का आयोजन 10 से 15 अक्टूबर तक क्षीरसागर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गेहलोत ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रदेश के लगभग 100 प्रशिक्षणार्थी मल्लखंब खेल की तकनीकी बारीकियां सीख रहे हैं। इसमें भोपाल, इंदौर, सागर, रतलाम, जबलपुर, छतरपुर, सागर, पन्ना, धार आदि क्षेत्रों के प्रशिक्षणार्थी मल्लखंब के गुर सीख रहे हैं जो आने वाले समय में अपने-अपने क्षेत्रों में इस खेल का प्रसार प्रचार एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना कर खेल को आगे बढ़ाएंगे।