बेस्ट प्रमोटर नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स अवॉर्ड से राजधानी में स्वामी मुस्कुराके सम्मानित
उज्जैन। 24वां नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड का आयोजन समन्वय भवन, भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें मालवा रिजन से स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के कोषाध्यक्ष एवं बॉडी बिल्डिंग खेल के राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके को बेस्ट प्रमोटर नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
पूर्व ओलंपियन, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य से अलंकृत राजेंद्र सिंह समारोह के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता रायफल क्लब भोपाल के अध्यक्ष एसएस सिंह देव बाबा ने की। विशेष अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय स्नूकर प्लेयर कमल चावला, घुड़सवारी प्रशिक्षक सीमा, संपादक इन्द्रजीत मोर्या थे। अतिथि द्वारा मध्यप्रदेश में बॉडी बिल्डिंग, पॉवर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, आर्म रेसलिंग क्षेत्र में खिलाड़ियों को खेल मंच एवं उपलब्धियां प्रदान करने पर उज्जैन के शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके को बेस्ट प्रमोटर नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड से आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। खेल अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक बॉडी बिल्डिंग, प्रादेशिक अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव, महासचिव अतिन तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ मुमताज खान, समीर व्यास, राजेन्द्र राहोरिकर, महेश शर्मा, आशीष टोंक, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेन्द्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे।