खाचरौद में ‘शहर सरकार, आपके द्वार’ अभियान जारी
उज्जैन | ‘शहर सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम अंतर्गत खाचरौद नगर के वार्ड क्रमांक 07 एवं वार्ड क्रमांक 08 क्षेत्रान्तर्गत धाकड़ धर्मशाला के पास मे गत दिवस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व शाखा प्रमुख एवं स्थानीय पार्षद, गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में हुआ। उक्त शिविर में उपस्थित नागरिकों को मोबाइल के माध्यम से ई नगर पालिका ऐप डाउनलोड कर उसमें जुड़े फीचर्स के बारे में बताया गया, साथ ही बताया गया कि उक्त मोबाइल एंड्राइड ऐप से हम जलकर, संपत्ति कर, अन्य प्रकार की सेवाएं एक ही पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्वच्छता और प्लास्टिक बेन की शपथ दिलाई गई ।साथ ही उक्त शिविर में प्राप्त शिकायतो का निराकरण किया गया। उपस्थित नागरिको द्वारा एप के माध्यम से करो की राशि भी जमा कराई गई।इस अवसर पर वार्ड 07 के पार्षद एवं उपाध्यक्ष श्री मुकेश कांकर वार्ड 08 के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राधेश्याम बंबोरिया राजस्व शाखा प्रमुख श्री नारायणसिंह यादव, श्री ललित यादव, शंकर सोलंकी, सुदीप तिवारी, वैभव सेठी, चेतन बंसल, शम्भु गुलिया आदि कर्मचारीगण एवं उक्त वार्डों के नागरिक उपस्थित थे।