top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रसूता की मौत पर धरना

प्रसूता की मौत पर धरना


उज्जैन। देश के सबसे बड़े मातृ एवं शिशु अस्पताल में प्रसव के बाद हुई लक्ष्मी नामक महिला की मौत के बाद डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा आज अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन दिया गया | 
प्रदेश के सबसे बड़ा अस्पताल मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में गुरुवार को दोपहर प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई थी जहां परिजनों ने महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया था लक्ष्मी नामक महिला को उसके परिजन गुरुवार दोपहर अस्पताल में प्रसव पीड़ा होने पर लेकर पहुंचे थे जहां दोपहर में उसने बालक को जन्म दिया था जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई थी इसी के चलते आज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाने के साथ ही उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया शिवसैनिकों की मांग की थी डॉक्टर और नर्स की लापरवाही से महिला की मौत हुई है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें बर्खास्त किया जाए हालांकि कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिवसेना के कार्यकर्ताओं को समझाइश दी | 

Leave a reply