सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 380 अंक नीचे
बाजार दिन की ऊंचाई से फिसल गया है। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 105 अंक फिसला है जबकि बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 580 अंक फिसल गया है। वहीं सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 380 प्वाइंट फिसला गया है।
10:10 AM
बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। बैंकिंग शेयरों ने बाजार में आज सबसे ज्यादा जोश भरा है। बाजार की बढ़त में HDFC TWINS, ICICI बैंक और INFOSYS का सबसे ज्यादा योगदान है। इस हफ्ते निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। हालांकि कमजोर नतीजों के बाद TCS 5 फीसदी टूटा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और आय अनुमान से कम रहे हैं। मार्जिन भी 9 महीने के निचले स्तर पर रही है।
10:05 AM
ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेत और LME पर कीमतें बढ़ने से मेटल की चमक बढ़ी है। मेटल इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। SAIL, HINDALCO, TATA STEEL और VEDANTA में 3 से 4 परसेंट की शानदार तेजी देखने को मिल रही है।
10:00 AM
GRUH FINANCE के मर्जर से पहले BANDHAN BANK में 20 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। MSCI इंडेक्स में बैंक के शामिल होने की खबरें हैं। GRUH FINANCE भी 17 फीसदी भागा है।
09:45 AM
आज अगस्त IIP ग्रोथ के आंकड़े आएंगे। इंडस्ट्रियल ग्रोथ की रफ्तार जुलाई के 4.3 फीसदी से घटकर अगस्त में 1.36 फीसदी रहनी संभव है।
09:40 AM
Ranbaxy और फोर्टिस के पूर्व प्रोमोटर Shivinder और Malvinder Singh गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 740 करोड़ रुपए की हेराफेरी में दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। रेलिगेयर के पूर्व चेयरमैन सुनील गोदवानी भी शिकंजे में लिए गए हैं।
09:35 AM
इंफोसिस के नतीजे आज आएंगे। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में 2.75 फीसदी तो मुनाफे में करीब 5.5 फीसदी का उछाल संभव है। पूरे साल की ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाने की उम्मीद है। 21 से 23 फीसदी के बीच FY20 मार्जिन गाइडेंस बरकरार रहने की संभावना है।
09:25AM
एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है। उधर ट्रेड डील पर पॉजिटिव खबरों से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। ट्रंप ने कहा है कि चीन से वार्ता अच्छी चल रही है। आज चीन के उपराष्ट्रपति से मुलाकात होगी। विदेशी बाजार से संकेतों की बात करें तो कल US मार्केट मजबूत बंद हुए थे। कल के कारोबार में Dow 150 अंक चढ़कर बंद हुआ था तो Nasdaq भी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा था। ट्रेड डील पर पॉजिटिव खबरों से बाजार में मजबूती आई है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 28,300 के पार कारोबार कर रहा है। मेटल, बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि निफ्टी का आईटी इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 226 अंक यानि 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 38,100 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 65 अंक यानि 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ 11,300 के पास कारोबार कर रहा है।