top header advertisement
Home - उज्जैन << जुर्माने से पहले डस्टबीन दें, कचरा वाहन वार्डों में नहीं पहुंचने से आक्रोश

जुर्माने से पहले डस्टबीन दें, कचरा वाहन वार्डों में नहीं पहुंचने से आक्रोश



नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के साथ पार्षद रहीम लाला, जफर एहमद ने निगमायुक्त को की कचरा एकत्रिकरण में अनियमितताओं की शिकायत
उज्जैन। वार्डों में कचरा एकत्रित वाहन नहीं पहुंचने के कारण रहवासियों को आ रही समस्या तथा गीला कचरा सूखा कचरा अलग नहीं रखने पर आम लोगों पर जुर्माना लगाने के निर्णय के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने निगमायुक्त को पत्र सौंपकर कचरा एकत्रित वाहन नियमित रूप से वार्डों में पहुंचाने तथा जुर्माने से पहले डस्टबीन आमजन को देने की मांग की। 
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रहीम शाह लाला पिछले 15-20 दिन से लगातार निगम अधिकारियों से संपर्क कर प्रयास कर रहे हैं कि उनके वार्ड में कचरा एकत्रित वाहन नियमित रूप से कचरा एकत्रित करने हेतु पहुंचे। वार्ड के मेट, स्वास्थ्य अधिकारी, उपायुक्त से लगातार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया गया तथा वाहन की कोई व्यवस्था नहीं की गई। परिणामस्वरूप वार्ड के रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है जहां एक ओर स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नागरिकों में गीला कचरा सूखा कचरा गाड़ी में डालने की आदत हमने बना दी ऐसी स्थिति में नगर निगम का कचरा एकत्रित वाहन वार्ड में ना पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। रहीम लाला ने निगमायुक्त से मांग की कि वार्ड 27 सहित समस्त वार्डों में कचरा एकत्रित वाहन नियमित रूप से पहुंचाने संबंधी आदेश प्रदान करें और ऐसे अधिकारी जो इस व्यवस्था में गंभीर नहीं है उनको चिन्हित कर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश जारी करें। 
वहीं वार्ड 31 के पार्षद जफर एहमद सिद्दीकी ने कहा कि शहर में रहने वाले परिवारों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में रखना होगा ऐसा नहीं करने पर नगर निगम द्वारा उनसे 50 से 250 रूपये तक जुर्माना वसूलेगी। पार्षद ने अनुरोध किया कि शहर की जनता को पहले गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखने हेतु कूड़ेदान उपलब्ध करावें एवं कुछ पार्षदों ने डस्टबीन के प्रस्ताव बना कर काफी समय पहले दिये हैं जिनकी फाईलें निगमायुक्त की स्वीकृति हेतु विचाराधीन है। पार्षद ने कहा कि पहले निगमायुक्त अपनी स्वीकृति प्रदान कर वाड की जनता को डस्टबीन उपलब्ध करावे इसके बाद भी वह व्यक्ति कूड़ेदान में अलग-अलग कूड़ा नहीं डालता है तो उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। जफर एहमद सिद्दीकी ने कहा कि यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो जनजागरण अभियान चलाएंगे। 

Leave a reply