top header advertisement
Home - उज्जैन << भर्ती रैली 20 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य उज्जैन के खेल एरिना में आयोजित होगी

भर्ती रैली 20 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य उज्जैन के खेल एरिना में आयोजित होगी



शारीरिक नापतौल एवं चिकित्सा परीक्षण 12 एवं 13 अक्टूबर को होगा
उज्जैन | उज्जैन जिले में आदिवासी युवकों के लिये आर्मी भर्ती रैली में चयन का सुनहरा अवसर आया है। जिले में 20 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य आर्मी भर्ती रैली देवास रोड महानन्दा नगर स्थित खेल एरिना में आयोजित होगी। शासन के निर्देश अनुसार आर्मी भर्ती रैली में कम से कम 500 आदिवासी युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिये किया जायेगा। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया है कि 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक देवास रोड स्थित महानन्दा नगर खेल एरिना में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक शारीरिक नापतौल एवं चिकित्सा परीक्षण हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे। इच्छुक आदिवासी युवक अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन एवं शारीरिक परीक्षण करवा सकते हैं।
    परीक्षण में पात्र पाये गये युवकों से सेना की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भराया जायेगा तथा पात्र युवकों को आवश्यक शिक्षण दिया जायेगा। स्केनिंग में उपस्थित होने के इच्छुक युवक के लिये पात्रता सीमा का निर्धारण किया गया है। युवकों को 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होना चाहिये। कक्षा 10वी में 45 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिये, कुछ पदों के लिये 12वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऊंचाई 168 सेमी तथा ट्रेंड में 162 सेमी एवं सीने की चौड़ाई 77 सेमी होना चाहिये। इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे भर्ती चयन के लिये अपने आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र तथा शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों।

Leave a reply