लक्ष्मी नगर 96 क्वाटर्स के रहवासियों ने हाऊसिंग बोर्ड सम्पदा अधिकारी अशोक शर्मा का घेराव किया
उज्जैन । लक्ष्मीनगर 96 क्वाटर्स के रहवासियो ने हाऊसिंग बोर्ड के सम्पदा अधिकारी अशोक शर्मा का घेराव किया वही रहवासियो का कहना हे की जब 50 रुपये किराया था फिर 78 लाख की रिकवरी कैसे निकाल दी गई वाजिब किराया लोगे तो बशर्त हे की मालिकाना हक़ मिले नई बिल्डिंग बने तो फ्लैट दोबारा मिले.......
मामला 70 के दशक में बनाई गयी 96 क्वाटर तीन मज़िला की चार बिल्डिंग का हे जिसमे 96 परिवार निवासरत हे हाऊसिंग बोर्ड इन चार बिल्डिंग को कुछ साल पहले जर्जर और गिराऊ कागजो पर घोषित कर चूका हे और इसे अब तोडना चाहता हे पर आगे की उसकी कोई स्कीम नहीं हे की तोड़ कर किया बनाया जायेगा सभी रहवासियों को एक बार फिर किराया जमा करने और सुरक्षा के लिहाज से माकन खली करने का नोटिस भेजा हे किराया राशि 7 से 8 लाख के करीब बताया गया हे बोर्ड के सम्पदा अधिकारी का कहना हे की जिन्होंने माकन किराये से लिया था उनमे से कई नियम विरुद्ध माकन बेचकर चले गए हे कुछ मकानों में अब उनकी संताने रह रही हे किराया शुरुवाती में 40 से 50 रुपये था नियम अनुशार १० प्रतिशत बढ़ोतरी और समय पर न चुकाने का अधिभार सहित वसूलने का प्रावधान हे ऐसे में अब ये राशि बढ़कर 7 से 8 लाख के करीब हो गई हे अगर किराया नहीं चुकाया तो बोर्ड कुर्की करने के लिए बाध्य हे जबकि बोर्ड के विभागीय अधिकारी पिछले कई सालों से भवनों की तरफ देखने तक नहीं आए हैं कि इन दोनों में क्या हो रहा है कई लोगों ने तो अतिक्रमण तक कर रखा है किराया राशि और मकान खाली कराने के नोटिस मिलने के बाद से रहवासी चिंता में पड़ गए हैं उनका कहना है जो किराया हाउसिंग बोर्ड मांग रहा है वह वाजिब नहीं है मकान खाली कर कहां जाएंगे बोर्ड को विकल्प स्वरूप अन्य स्थानों पर रहने के लिए आवास की व्यवस्था करनी चाहिए अगर जांच की जाए तो बोर्ड के कई अधिकारी दोषी पाए जाएंगे जैसे खाली जमीन की रजिस्ट्री कैसे हुई पिछले 20 वर्षों से बोर्ड कहां सोया बैठा था अगर इनकी जांच हो तो कई अफसर और विभागीय अधिकारी पर वैधानिक कार्रवाई हो सकती है