top header advertisement
Home - उज्जैन << नानाखेड़ा स्टेडियम में हुआ 101 फीट उंचे रावण का दहन

नानाखेड़ा स्टेडियम में हुआ 101 फीट उंचे रावण का दहन



उज्जैन। नानाखेड़ा दशहरा महोत्सव समिति द्वारा 9 अक्टूबर को नानाखेड़ा स्टेडियम में 101 फीट उंचे रावण का दहन किया गया। रंगारंग आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हुआ।
संयोजक अभिषेकसिंह सिसौदिया के अनुसार रावण दहन उत्सव समिति द्वारा रावण दहन उत्सव का यह 15वां वर्ष था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विशेष अतिथि के रूप में विधायक महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, वरिष्ठ पत्रकार अनिल चंदेल, संजय ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल मौजूद रहे। रावण दहन से पूर्व रंगारंग आतिशबाजी देवास और इंदौर के कलाकारों द्वारा की गई। भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमें भजन गायक ज्वलंत शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी। राम लक्ष्मण की सवारी अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर नानाखेड़ा से आई तथा रावण का वध किया गया। इस अवसर पर समिति के राजू द्रोणावत, तरुण धवन, उदय कांहेरकर, प्रशांत द्रोणावत, रोमिलसिंह सिसौदिया, राजू कांटे, इंद्रजीत गौड़, विकास परमार आदि मौजूद रहे।

Leave a reply