top header advertisement
Home - उज्जैन << रिमोट से किया रावण दहन, हनुमानजी ने किये गदा से प्रहार

रिमोट से किया रावण दहन, हनुमानजी ने किये गदा से प्रहार



उज्जैन। महादेव सेना के तत्वावधान में कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया की स्मृति में मक्सी रोड़ ब्रिज के समीप डालडा फैक्ट्री मैदान पांड्याखेड़ी में दशहरा महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें रिमोट से रावण दहन किया गया। यहां भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमानजी के वेश में आए कलाकारों ने मंचन किया, हनुमानजी ने गदा गुमाई औ रावण के पुतले पर प्रहार किया।
संयोजक उमेशसिंह सेंगर एवं आयोजक बबलू दरबार के अनुसार दशहरा महोत्सव का यह 15वां वर्ष था। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मकसूद अली, जिला कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता, कृष्णा राठौर, पत्रकार रामसिंह चैहान, अरुण रोचवानी, मनीष गोमे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय शंकर तिवारी ने संचालन किया।

Leave a reply