नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स अवॉर्ड से भोपाल में सम्मानित होंगे स्वामी
दस्तक न्यूज़ उज्जैन। मध्यप्रदेश की एक मात्र खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स द्वारा भोपाल में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं एवं विभिन्न खेलों में खेल प्रतिभाओं को तराशने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित कर अवॉर्ड प्रदान कर प्रदेश की राजधानी भोपाल में सम्मानित जाता है। इस वर्ष नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स अवॉर्ड से स्वामी मुस्कुराके भोपाल में सम्मानित होंगे।
खेल आशय की जानकारी देते हुए स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव ने बताया कि इस वर्ष का लाईफ टाईम ऐचिवमेंट नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड हेतु बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रादेशिक कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके का चयन किया गया है। 32वर्षों से लगातार आयरन गेम्स की बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग, आर्म रेसलिंग क्षेत्र में शैलेन्द्र व्यास ने लगातार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को तराशा तथा खिलाड़ियों को मंच दिया। उज्जैन एवं प्रदेश के अनेकों खिलाड़ियों ने प्रादेशिक स्तर पर गौरवमय उपलब्धि अर्जित की है।