top header advertisement
Home - उज्जैन << 45वें नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सवसमापन

45वें नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सवसमापन



दस्तक न्यूज़ उज्जैन।:हरसिद्धि मंदिर प्रबंध समिति  एवं  श्री हरसिद्धि भक्त मंडल  के  नव दुर्गा नगर में 45वें  नवरात्रि महोत्सव का संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता,योगकनक श्रृंगा शारीरिक प्रशिक्षण के संचालक संतोष सोंलकी के निर्देशन मे माॅ हरसिद्वि के मंच पर योगसाधको द्वारा प्रर्दशन किया गया प्रारंभ मे अतिथियों द्वारा माॅ हरसिद्वि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर श्लोक पाठ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया मंडल प्रवक्ता कमलेश तांबी प्रचार सचिव सत्यनारायण टोनगरिया ने जानकारी देते हुये बताया कि नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव मे माॅ हरसिद्वि के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति विगत 45वर्षो से नगर मे दी जा रही है। संस्कृत श्लोकपाठ प्रतियोगिता एवं योग प्रर्दशन का पुरस्कार वितरण माॅ हरसिद्वि के आतिथ्य मे सम्पन्न किया गया  कार्यक्रम का संचालन रमेश दुबे ने किया इस  अवसर पर  मंडल के संरक्षक  शिव नारायण चैबे  राजेंद्र जोशी ज्ञानेश्वर दुबे अध्यक्ष जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष राव जाधव, सचिव विनोद जोशी मनोज चैधरी कोषाध्यक्ष पवन नागर प्रवक्ता प्रमेंद्र यादव सीताराम मीणा वीरेंद्र शर्मा एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद थे

Leave a reply