शहर में माता जी विसर्जन
उज्जैन में नवरात्रि गरबा के बाद दसवे दिन माता की प्रतिमा को भी विसर्जित किया जाता है तथा कई जगह से बाड़ी निकाली जाती है उज्जैन के हिंगलाज माता मंदिर से बाड़ी निकाली गई जिसमें ढोल ताशे डीजे घोड़ी बग्गी आदि सम्मिलित थे इस दौरान महिलाओं ने गरबे के साथ माता की आराधना की |
विजयदशमी पर्व के साथ हिंगलाज माता का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से शहर में मनाया गया और आज ही हिंगलाज माता के बाड़ी विसर्जन का कार्यक्रम भी किया गया यह आयोजन पूर्वजों के समय से चला आ रहा है इस चल समारोह में हजारों की संख्या में समाज जन मौजूद रहते हे वही समाज जनों द्वारा पूरे रास्ते बाड़ी का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया जाता हे हिंगलाज माता भगवान शिव की पत्नी सती के रूप में हवन कुंड में समाहित हुई थी तब भगवान शिव उन्हें लेकर चले थे तब पाकिस्तान में माता का सर गिरा था उसी के प्रतीक स्वरूप हिंगलाज माता को उज्जैन में पूजा जाता है हिंगलाज माता की बाड़ी कार्यक्रम में बग्गी हाथी घोड़ा शिव की पालकी और माता की बाड़ी निकाली गई जिसमें समाज जनों ने गरबा कर माता की आराधना की ।