श्री खाटू श्याम मंदिर में भजन कीर्तन आज
उज्जैन। श्री खाटू श्याम मंदिर में आज 9 अक्टूबर मंगलवार को रात 8 बजे से भजन कीर्तन होंगे और दूसरे दिन कल 10 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे विशेष ज्योत ली जाएगी।
खाटू श्याम भक्त मंडल की संयोजक सरोज अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह की एकादशी पर दो दिवसीय उत्सव पारदेश्वर महादेव मंदिर रामघाट स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में होता है। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक फूलों का श्रृंगार किया जाएगा। पहले दिन आज भजन कीर्तन के बाद महाआरती तथा दूसरे दिन सुबह बाबा की ज्योत ली जाएगी।