पुष्प वर्षा कर किया बाबा महाकाल की पालकी का पूजन
श्री चिड़ार समाज ने की बाबा महाकाल की आरती, हुआ महाप्रसादी का वितरण
उज्जैन। वर्ष में एक बार दशहरा महापर्व पर फ्रीगंज आने वाली बाबा महाकाल की पालकी का पूजन मंगलवार को श्री चिड़ार समाज द्वारा किया गया। बाबा महाकाल की पालकी का पूजन कर आरती की गई तथा महाप्रसादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मोहन चंदेल, धर्मेन्द्र गोईया, सहसंयोजक दीपक धंधेरे एवं सचिन मगरे के अनुसार श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति के तत्वावधान में मंगलवार शाम 5 बजे माधवनगर अस्पताल के सामने मंच के माध्यम से बाबा महाकाल की पालकी पर पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान वर्षों से बाबा महाकाल की पालकी के आगे बैंड लेकर सेवा देने वाले दिलीप गेहलोत का भी पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। बाबा महाकाल की महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण भी इस दौरान किया गया। इस अवसर पर समाज संरक्षक रामेश्वर गोईया, भागचंद कुमेरिया, हरिनारायण हनुमंतैया, पूर्व अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया, प्रहलाद आठिया, मूलचंद सोनी, प्रेमनारायण बरहा, कल्याणसिंह आठिया, संदीप हनुमंतैया, रामकिशन भर्तरिया, दीपक गेहलोत, हरप्रसाद चंदेल, सन्नी गोईया, देवीसिंह गोईया, योगेश चंदेल, शंकर गेहलोत, अंकित गोईया, कमलेश धंधेरे, मधु बरहा, पवन गोईया, शुभम गोईया, विजय हनुमंतैया, विद्या हनुमंतैया, मनीष गेहलोत, सतीश गेहलोत, पवन गेहलोत, निहालसिंह, संतोष ब्रामनिया आदि मौजूद रहे।