top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री से करेंगे फसल बीमा की मांग

प्रधानमंत्री से करेंगे फसल बीमा की मांग



उज्जैन। उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत तुमड़ावदा परोलियाझाली में किसान की सोयाबीन की फसल पूरी बर्बाद हो चुकी है इसके साथ ही मध्यप्रदेश में किसानों की हालत बेहद खराब है। किसानों की दुर्दशा के संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता विजेंद्र सिंह दरबार 15 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले एक आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें ज्ञापन देंगे। जिसमें वे प्रधानमंत्री फसल बीमा ज्यादा से ज्यादा दिलाने की अपनी मांग रखेंगे।
विजेंद्र सिंह दरबार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यक्रम दिल्ली में हैं जिसमें वे आमंत्रित हैं। उसमें मोदीजी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दिलवाने की मांग करेंगे। मोदीजी से कहा जाएगा कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 में से 28 सीट भाजपा की है और एक सीट मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के लड़के नकुलनाथ की है। हम प्रधानमंत्री से निवेदन करेंगे यहां के मुख्यमंत्री का विश्वास ना करते हुए सभी सांसदों का विश्वास करें और फसल बीमा प्रदान करवाया जाए।

Leave a reply