प्याज गोदाम हुआ सील
उज्जैन। देशभर में आसमान छू रही प्याज की कीमतों और जमाखोरों बेलगाम को लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार ने जमाखोरों पर कार्रवाई शुरू की है दरअसल उज्जैन में आज प्याज भंडारण पर केंद्र सरकार के कंट्रोल आर्डर के बाद उज्जैन मैं पहली कार्यवाही हुई है। बाड़कुमेद मैं मंडी के प्याज़ व्यापारी ओमप्रकाश पाटीदार के गोदाम पर छापा मारकर गोदाम को सील किया गया।
प्याज़ भंडारण पर पहली कार्यवाही करते हुए फ़ूड,, ओर मंडी विभाग की सयुंक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए गोदाम सील किया है। व्यापारी द्वारा अनुमानित करीब 800 क्विंटल प्याज़ का भंडारण पाया गया। कंट्रोल ऑर्डर के अनुसार व्यापारी 500 क्विंटल ओर किसान 200 क्विंटल प्याज़ का भंडारण कर सकते है। सम्भवतः मध्यप्रदेश की पहली कार्यवाही है। ओम प्रकाष पाटीदार थौक प्याज व्यापारी द्वारा ग्राम बाढ़कम्मेद तहसील उज्जैन में स्वयं गोदाम में अधिक मात्रा में प्याज का संग्रहण कर रखे होने के शिकायत की जाॅच मैं *खाद्य विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा नापतौल विभाग के अधिकारियों* द्वारा संयुक्त रूप से की गई। जाॅच दौरान पाया गया कि ओम प्रकाष पाटीदार मण्डी उज्जैन में प्याज के बड़ा व्यापारी है तथा बाढकुम्मेद का किसान भी है तथा बाढ़कुम्मेद में स्वयं का गोदाम बनाया हुआ है जो खरीदी बिक्री कर गोदाम में प्याज रखा जाता है। इसका नोटीफाईड भी नही होना पाया नही। मण्डी लायसेन्स में इसका जिक्र है। इन्होने इनकी पत्नी के नाम से 2 हेक्टेयर में प्याज का रकबा का पंजीयन कराया जाना पाया गया, जिसका उद्यानिकी विभाग की गणना अनुसार किसान की प्याज की *पैदावार 500 से 600 क्विंटल* होती है। जाॅच के दौरान बाढ़कुम्मेद में स्थित गोदाम में *लूज (खुला) 800 से 900 क्विंटल* तक प्याज संग्रहित होने का आकलन होने के कारण व्यापारी की बिक्री रूकवाई गई है। खाद्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, नापतौल विभाग तथा मण्डी के अधिकारियों की टीम द्वारा समक्ष में गोदाम रखे प्याज का तोल करवायेगी,, अगर गोदाम मे रखा प्याज थौक व्यापरियों हेतु *निर्धारित की गई स्टाॅक सीमा 500 क्विंटल से अधिक* होती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी