top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर आज होगा शास्त्र एवं शस्त्र पूजन

बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर आज होगा शास्त्र एवं शस्त्र पूजन


उज्जैन। विजिया दशमी पर्व पर 8 अक्टूबर मंगलवार को रात्रि 8 बजे पीपलिनाका रोड़ स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर भव्य शास्त्र एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाएगा। 

आयोजक पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। प्रातः बाबा गुमानदेव हनुमानजी महाराज का  सुगंधित द्रव्यों से स्नान करवा कर ध्वज पूजन एवं शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा तथा शाम को वैदिक रीति से  शास्त्र एवं शस्त्र का पूजन होगा। समिति के सदस्यों द्वारा रात्रि ८ बजे से बाबा गुमानदेव हनुमान जी के चरणो में अपने लाईसेन्सी शस्त्रों का पूजन कर विश्व मंगल की कामना की जाएगी। इस अवसर पर दर्शनार्थियों की प्रतिवर्ष भारी भीड़ उमड़ती है। शस्त्र एवं शास्त्र पूजन कर महाआरती कर आयोजन का समापन होगा।

Leave a reply