top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 म0प्र0 बटालियन एनसीसी उज्जैन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभांरम

10 म0प्र0 बटालियन एनसीसी उज्जैन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभांरम


10 म0प्र0 बटालियन एनसीसी उज्जैन द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 06 अक्टूबर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक कोल्पिंग कोनवेन्ट स्कूल कनासिया में आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को कैम्प कंमाडेट कर्नल अरूणाभा कुण्डू द्वारा कैम्प का शुभांरम किया गया है । उपरोक्त कैम्प में उज्जैन,  इन्दौर,  राजगढ, आगर, शाजापुर एवं देवास के एनसीसी के 550 छात्र सैनिक भाग ले रहे है। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के साथ एनसीसी ग्रुप इन्दौर के आरडीसी कंटिनजेंट का प्रशिक्षण किया जाएगा व कैम्प के उपरान्त इन्टर ग्रुप काम्पिटिशन के लिए रायपुर (छत्तीसगढ) रवाना होंगे।
 
     इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेट कर्नल राजकुमार, शौर्य चक,्र सुबेदार मेजर गुरमीत सिंह, थर्ड आफिसर तालिब हुसैन तथा अन्य एन सी सी आफिसर उपस्थित थे ।
 
कैम्प के शुभारंम में कैम्प कमांडेट ने जानकारी दी कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी छात्र सैनिकों को कैम्प में रहने का अवसर देते हुए उन्हें अनुशासन, लीडरशीप, चरित्र एवं आत्मविश्वास एवं टीम में काम करना सिखाना है। कैम्प के दौरान हथियार के साथ ड्र्रिल, फायरिंग, मेप रिडीग, फिल्ड क्राप्ट एवं हेल्थ एवं हाईजैन आदि स्पेशल विषय की प्रेक्टिकल ट्र्ेनिंग दी जायेगी तथा ’ए’, ’बी’ व ’सी’ परिक्षा प्रमाण के लिए तैयार हो सके । 
 
(कर्नल अरूणाभा कुण्डू )
     कैम्प कमांडेट

Leave a reply