श्री मज्जिनेंद्र अर्चना महोत्सव श्री महावीर तपोभूमि में नवा दिन
मंडल जी पर लोंग से स्थापना कर संपन्न किया विधान
उज्जैन। श्री महावीर तपोभूमि में मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज जी आशीर्वाद से 10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मृत्युंजय मंडल विधान किया एवं मंगलवार को श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा के पश्चात विश्व शांति महायज्ञ की आहुतिओं एवं यज्ञ के साथ संपन्न होगा संपूर्ण 10 दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को नवे दिन मृत्युंजय विधान की रचना की गई जिसमें सर्वप्रथम मंडल जी पर लोंग से विधान की स्थापना की गई एवं अष्ट द्रव्य के साथ पूजा संपन्न की गई सर्वप्रथम श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा तत्पश्चात विधान इंजीनियर पंडित श्रेयश जैन ने कराया। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सहसचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि दस दिवसीय श्री भगवद जिनेन्द्र महार्चना महोत्सव के अंतर्गत आज मत्युजंय विधान हुए विधान के पुण्यार्जक स्वर्गीय श्री सुगन चंद जी सेठी परिवार के धर्मेन्द्र रुपेन्द्र विजेंद्र धीरेंद्र सेठी, अनमोल जैन बड़ौदा, ऋषभ जैन भवानीमंडी, सोहन लाल जैन संत निवास में विराजमान श्री 1008 चंदा प्रभु भगवान की शांति धारा करने का सोभाग्य ऋषभ जैन भवानीमंडी व श्री 1008 महावीर भगवान की शांतिधारा करने का सोभाग्य कमल मोदी एवं श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान की शांतिधारा फूलचंद जी छाबड़ा को प्राप्त हुए।
विधान कराने वाले सभी सदस्य एवं परिवारों का सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल मोदी सचिव दिनेश जैन सुपर शर्मा कोषाध्यक्ष इंदर मल जैन उपाध्यक्ष विमल जैन धरमचंद पाटनी वीरसेन जैन ज्योति पुष्पराज जैन आदि संपूर्ण लोगों ने सम्मान किया
8 अक्टूबर- मंगलवार
विश्व शांति महायज्ञ एवं विधान की पूर्णाहुति एवं समापन
श्री महावीर तपोभूमि में होगा
-------
शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में नवरात्रि के नवे दिन विधान में
अपने आप पर विजय प्राप्त करना ही मुख्य विजयादशमी है-मुनि मार्दव सागर महाराज
उज्जैन। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज के सानिध्य में सोमवार को जिन चैत्यालय विधान मैं कहां की जैन चैत्यालय में जितने भी भगवान विराजमान हैं कृतिम और और कृत्रिम रूप से हम आज उन सभी की पूजा करते हैं वंदना करते हैं एवं जिन चैत्यालय में जितने भी ग्रंथ साहित्य पूजा की किताबें हैं हम उनको नमन करते हैं हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम विजयादशमी के मुहूर्त पर धर्म को जीतने का प्रयास करें अपनी आत्मा को धर्म में लीन करें और अज्ञानता का नाश करें हमें निरंतर धर्म की और सोचना चाहिए धर्म के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने आप पर विजय प्राप्त करना है मुख्य विजयादशमी हैं तत्पश्चात हवन हुआ डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि मंगलवार 8 अक्टूबर को विशाल चल समारोह सुबह 8रू30 बजे शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग से प्रारंभ होगा जो घंटाघर से पुरानी सब्जी मंडी पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर होता हुआ पुनः बोर्डिंग मंदिर पहुंचेगा जहां पर श्री जी के अभिषेक होगी एवं मुनि श्री के प्रवचन होंगे।
संपूर्ण व्यवस्था में ट्रस्ट के इंदर चंद जैन तेज कुमार विनायका प्रकाश चंद जैन रमेश चंद चैधरी हीरालाल बीलाला महेंद्र लुहारिया दिलीप विनायका विराट भक्ति महिला मंडल एवं मुनि भक्त महिला मंडल आदि लोगों थे