नानाखेड़ा स्टेडियम में जलेगा 101 फीट उंचा रावण
भगवान राम की निकलेगी सवारी-रंगारंग आतिशबाजी से आसमान होगा सतरंगी
उज्जैन। नानाखेड़ा दशहरा महोत्सव समिति द्वारा 9 अक्टूबर को नानाखेड़ा स्टेडियम में 101 फीट उंचे रावण का दहन किया जाएगा। रंगारंग आतिशबाजी से आसमान सतरंगी होगा तथा भजन संध्या के साथ भगवान राम की सवारी निकाली जाएगी।
संयोजक अभिषेकसिंह सिसौदिया के अनुसार रावण दहन उत्सव समिति द्वारा रावण दहन उत्सव का यह 15वां वर्ष है। 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे से प्रारंभ होने वाले महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, महामंडलेश्वर शैलेषानंदगिरी महाराज मौजूद रहेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में विधायक रामलाल मालवीय, डाॅ. मोहन यादव, महेश परमार, मुरली मोरवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, डाॅ. बटुकशंकर जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, मनीष शर्मा, राजेन्द्र भारती मौजूद रहेंगे। रावण दहन से पूर्व रंगारंग आतिशबाजी देवास और इंदौर के कलाकारों द्वारा की जाएगी। साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी होगा जिसमें भजन गायक ज्वलंत शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। राम लक्ष्मण की सवारी अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर नानाखेड़ा से आएगी तथा यहां रावण का वध श्रीराम द्वारा किया जाएगा। समिति के राजू द्रोणावत, तरुण धवन, उदय कांहेरकर, प्रशांत द्रोणावत, रोमिलसिंह सिसौदिया, राजू कांटे, इंद्रजीत गौड़, विकास परमार ने अधिक से अधिक संख्या में शहरवासियों से इस रावण दहन महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।