कार्तिक मेला प्रांगण में होगी रामलीला
उज्जैन के कलाकार दिखाएंगे अपनी कला-पिछले 15 वर्षों से कर रहे प्रदर्शन
उज्जैन। विजयादशमी पर्व के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार कार्तिक मेला प्रांगण में रावण दहन के पूर्व होने वाली रामलीला में श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमानजी के किरदार में उज्जैन के कलाकार अपनी भूमिका निभाएं गे।
पिछले पंद्रह साल से इन किरदार को निभा रहे कलाकरों के रग रग में बस गए हैं राम, लक्ष्मण और हनुमान। अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर कार्तिक मेला प्रांगण में रावण दहन के पूर्व इस वर्ष भी श्री राम के किरदार में अंशु मेहता, लक्षमण के किरदार में हिमांशु सोलंकी और हनुमानजी के किरदार में प्रकाश चैरसिया की विशेष भूमिका रहेगी। निर्माता रामु भाटिया (काका) खत्रीवाडा द्वारा कलाकारों को तैयार किया जाएगा।