top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में कल होगी काकड़ आरती

श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में कल होगी काकड़ आरती



उज्जैन। श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर के संचालक पुजारी समिति, श्री शिव विष्णु समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रकटेश्वर महादेव के स्थापनाकर्ता स्व. पुजारी पं. भेरूलाल शर्मा की स्मृती में विष्णु सहस्त्रनाम पाठ तथा भव्य काकड़ आरती कल 9 अक्टूबर बुधवार को की जाएगी।
मंदिर पुजारी व समिति अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के अनुसार प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक विष्णु सहस्त्रनाम के 108 आवर्तन कर भव्य काकड़ आरती की जाएगी व प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम का यह 73वॉ वर्ष है। आयोजक श्री शिव विष्णु समिति ने सभी धर्मावलंबियों से आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

Leave a reply